कायस्थ होना गर्व की बात है...

कायस्थ होना गर्व की बात है...हम सब कायस्थ हैं , अपने माता-पिता की काया में स्थित रहने के बाद ही हमारा प्रगटीकरण हुआ है जैसे भगवन श्री चित्रगुप्त जी का प्रगटीकरण ब्रह्मा जी के शरीर में स्थित उनके ह्रदय में गुप्त रूप से निवास करने के उपरांत हुआ और इसीलिए ब्रह्मा जी ने उनका नामकरण चित्रगुप्त के नाम से किया ,ठीक इसी प्रकार मानव रूप में जिसने भी इस पृथ्वी पर जन्म लिया वो इसी प्रक्रिया से होकर गुज़रा और 'कायस्थ' कहलाया , मनुष्य का जन्म पृथ्वी के किसी भी भाग में हुआ हो वो कायस्थ ही है उसकी अगर कोई जाति है धर्म है तो वो कायस्थ ही है अर्थात कायस्थ जाति भी है और धर्म भी।
अपने नामके आगे समाज में प्रचलित कोई भी धर्म सूचक या जाति सूचक शब्द जोड़ देने मात्र से वास्तविकता बदल नहीं जाती ,इसलिए हम सब एक हैं , हमारी जाति , हमारा धर्म एक है और हमारा साँसारिक - सामाजिक दयित्व भी एक है- इस संसार रुपी बाग़ को हरा भरा रखना इसमें सुख ,शांति और आनंद रुपी फूलों को खिलाये रखना , यह तभी संभव है जब पूरी  पृथ्वी के कायस्थ एक हों , कायस्थ शब्द को उसके व्यापक अर्थों में देखना चाहिए ,संकीर्णता से दूर रह कर ही कायस्थों का कल्याण सम्भव है , मैं आह्वान करता हूँ कि दुनियाँ के सारे कायस्थो एक हो , एकजुट होकर कार्य करो ,याद रखो कि तुम पहले कायस्थ हो बाद में कुछ और तुम्हारी रगों में स्वयं परमपिता ब्रह्मा जी का लहू बह रहा है वो ही अल्लाह हैं ,जीजज़ हैं ...एको अहम् द्वितीयोनास्ति ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu