भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराया।

लखनऊ : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भूमाफिया संदीप कनोडिया, पकंज वर्मा, सदर तहसील के तहसीलदार शम्भू शरण सिंह, कानूनगो राम शंकर सिंह और लेखपाल धावां द्वारा  सरकार की करोड़ों की कीमत वाली जमीन और किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में शामिल सभी भूमाफियाओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज करवाने की मांग की।


राम निवास यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि 'हमारे क्षेत्र कि ग्रामसभा धावां देवा रोड चिनहट पर भूमाफिया संदीप कनोडिया, पंकज सिंह वर्मा, तहसील सदर शम्भू शरण सिंह, कानूनगो राम शंकर सिंह एवम लेखपाल धावां ने भूमाफियाओं से 50 लाख रुपये लेकर सरकार की करोड़ो की भूमि एवम गरीब ग्रामीण किसानों की भूमि पर कब्जा कर प्लाटिंग कर बेच रहे है'।


राम निवास ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में इन सभी का विवरण दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मांग की कि भूमाफियों और इससे संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu