यूं तो बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कलाकार है जिन्होंने हॉलीवुड में काम किया है और अपना नाम कमाया है। अब इसी लिस्ट में बॉलीवुड के विद्युत जामवाल भी शामिल है। विद्युत जामवाल को जैकी चैन एक्शन मूवी अवार्ड से भी नवाज़ा गया है और वह अपने धमाकेदार एक्शन और रियाल स्टंट के लिए भी प्रसिद्ध है।
विद्युत ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। हुआ कुछ यूं कि 'द रिचेस्ट नाम के एक पोर्टल ने 10 ऐसे योद्धाओं कि लिस्ट जारी की है जिनसे पंगा लेना भारी पड़ सकता है। इस लिस्ट में विद्युत जामवाल के नाम के साथ डिस्कवरी चैनल में प्रसारित होने वाले शो' द मैन वर्सेस वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी शामिल है।
इस लिस्ट में भारत के विद्युत जामवाल ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्हें इस लिस्ट में शामिल होने का गौरव हासिल है। विद्युत जामवाल अपने खतरनाक एक्शन और रियाल स्टंट के लिए जाने जाते है। विद्युत इन स्टंट्स को बिना बॉडी डबल किये करते है।
आपको बात दें कि विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्टू (भारत कि प्राचीन युद्ध कला) को सीखा है। यह कला भगवान श्री कृष्ण ही जानते थे और इस कला के जरिये ही उन्होंने कालिया नाग का वध भी किया था। श्री कृष्ण को ही इस विद्या का असली जनक माना जाता है।
विद्युत जामवाल ने 2011 में आयी हिन्दी फ़िल्म 'फ़ोर्स' से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात की फिर उन्होंने ने 2013 में रिलीज़ हुई कमांडो सीरीज में अभिनय किया। 30 जुलाई को विद्युत जामवाल की आने वाली फ़िल्म 'यारा' रिलीज़ होगी।
0 टिप्पणियाँ