अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अच्छी खबर आ रही है। भगवान राम के मंदिर कि भूमि पूजन की तारीख भी तय हो चुकी है, 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन होगा जिसमे पीएम मोदी खुद भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में 250 अतिथि सम्मिलित होंगे। सूत्रों के अनुसार राम मंदिर में पांच शिखर होंगे और इसकी ऊंचाई 161 फ़ीट तक होगी।
श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या नगरी के मुख्य साधु संत के साथ साथ अयोध्या आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण लोग भी शामिल होंगे इनके अलावा विहिप (विश्व हिन्दू परिषद), संघ, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और केंद्र सरकार के भी कुछ महत्वपूर्ण लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट कि ओर से सभी को इन्विटेशन भेजा जा रहा है। कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम में कम लोग ही शामिल होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कि तारीख 5 अगस्त रखी गयी है। मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी उपस्थित होंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेगे और दोपहर 1 बजे तक अयोध्या में ही रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम लगभग 4 घंटे तक चलेगा। भूमि पूजन में पुजारी बाबा विश्वनाथ कि नगरी वाराणसी से आएंगे। मंदिर का भूमि पूजन सुबह 8 बजे से शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी को ट्रस्ट कि ओर से न्योता भेजा गया है।
ट्रस्ट की बैठक में तय हुआ है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण 3 साल यानी 2023 तक पूरा हो जाएगा इसके साथ ही मंदिर कि ऊंचाई भी 161 फ़ीट बड़ा दी गयी है जो पहले 128 फ़ीट थी।
0 टिप्पणियाँ