अगर हम भूमि पूजन के शुभ मुहर्त कि बात करें तो वो सिर्फ 32 सेकंड का बताया जा रहा है। शुभ मुहर्त 5 अगस्त को 12 बजकर 44 मिनट से शुरू होगा और यह 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड तक रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी इसी मुहर्त में राम मंदिर की नींव रखेंगे।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित मेहमानों को आमंत्रण दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के साथ - साथ वरिष्ठ वकील के.परासरन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा कर के निमंत्रण सूची बनाई गयी है। चंपत राय ने यह भी बताया कि मुख्य भूमि यजन कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित मेहमानों में से 135 संत उपस्थित रहेंगे। यह संत विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए है। इसके साथ ही अयोध्या नगरी के भी कुछ गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ