लखनऊ मेट्रो पटरी पर दौड़ने को तैयार, यहां जाने नियम व शर्ते!


कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा लगये गए लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवाएं बन्द कर दी गयी थी जिन्हें अनलॉक 4 के तहत फिर से मेट्रो सेवा शुरू करने कि अनुमति मिल गयी है। 


इसी के चलते सोमवार से लखनऊ मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ने को तैयार है। लखनऊ मेट्रो सेवा शुरू करने के सम्बन्ध में यूपीएमआरसी द्वारा दिशा - निर्देश जारी किये गए है। लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी। मेट्रो में तीस से चालीस फीसदी लोग ही सफर कर सकेंगे। 


यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो 5.5 मिनट के इंटरवल पर आएंगी। इसके साथ हि उन्होंने कहा कि सभी को निर्देश दिए गए है कि मेट्रो स्टेशन परिसर में मास्क पहन कर ही आएं, हाथों को साफ रखें व मेट्रो परिसर में कुछ भी न छुएं। उन्होंने यात्रियों से सम्पर्क रहित यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड को इस्तेमाल करने कि अपील भी की है। 


एमडी केशव ने कहा कि मेट्रो के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि वो यात्रियों से बात करते समय मास्क ज़रूर पहने और सोशल डिस्टेनसिंग को फॉलो करें। इसके साथ हि उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने वालों को स्टेशन परिसर में दाखिल नही होने दिया जाएगा। सभी यात्रियों का तापमान थर्मल स्कैनर से रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।


इसके अलावा कुमार केशव ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर विशेष ध्यान साफ - सफाई और स्वच्छता पर दिया जाएगा।   सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर और मेट्रो में मार्किंग लगाई गयी है। यात्रियों को गोस्मार्ट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ