कृषि बिल समर्थन कि शुरूआत आगामी 26दिसम्बर2020 से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से किसान संवाद चौपाल अभियान के तहत प्रारम्भ किया जायेगा। लखनऊ जिले की प्रत्येक तहसील पर किसानों को कृषि बिल के लाभ एवं विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास किया जायेगा तथा कृषि बिल किसान हित में है इसलिए कृषि बिल को वापस न लिया जाये और राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन से जुड़े सभी किसान भाई गांव-गांव जाकर कृषि बिल के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
इसके साथ किसान सम्मान निधि को 6हजार रूपये से बढ़ाकर 12हजार रूपये, किसान की जमीन के अनुसार सभी फसलों का खरीद कार्ड बनवाने हेतु, किसान कार्ड की अवधि 6माह से बढ़ाकर 12माह, किसान क्रेडिट कार्ड पर फसल बीमा मुफ्त करने, ट्रैक्टर सहित कृषि यंत्रों की खरीद पर ब्याज दर कम करने, कृषि सिचाई हेतु बिजली फ्री करने, स्वास्थ्य लाभ हेतु देश के सभी किसानों को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित करने तथा प्रत्येक ग्रामसभा में एक-एक गौशाला का निर्माण करवाकर आवारा पशुओं को संरक्षित करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से अवधेश प्रताप सिंह, बलीराम वर्मा, वीरेन्द्र कुमार रावत, राज कुमार पांडेय, मूलचन्द्र यादव, शम्भू पांडेय, विमल यादव, खलील अहमद, सहनवाज हुसैन, डा0 अनूप सिंह, अनिल जायसवाल, सुनील सिंह सूरज, आदित्य मिश्रा तथा रंजीत यादव भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ