अदालत पहुंची अमेजन, किशोर बियानी की गिरफ्तारी व फ्यूचर-रिलायंस सौदे को रुकवाने के लिए दायर की याचिका
1/26/2021 10:47:00 am
अमेजन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर भारत में खुदरा स्टोर चलाने वाले कंपनी समूह फ्यूचर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी किशोर बियानी की संपत्तियों को जब्त कराने तथा समूह का कारोबार रिलायंस को बेचने के करार को रोकने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ