ग्राउंड रिपोर्ट : देश में 100 रुपये तक पहुंचा पेट्रोल, यहां 300 रुपये में बिकता है नहर का पानी
2/26/2021 12:47:00 pm
पानी कितना अनमोल, यह हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में समझ में आता है। यहां की मिट्टी रेतीली है और सिर्फ नहरी पानी की इसकी प्यास बुझा सकता है।
0 टिप्पणियाँ