नासा ने जारी की मार्स पर्सिवरेंस रोवर की 360 डिग्री पैनोरमा तस्वीर, बताया- कहां-कहां गिरे रोवर के हिस्से
2/27/2021 09:47:00 am
नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने अपने चारों तरफ की 360 डिग्री पैनोरमा तस्वीर ली है। यह एचडी तस्वीर है और इसे 142 छोटी-छोटी तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है। ये 142 तस्वीरें 21 फरवरी से अब तक ली गई हजारों तस्वीरों में चुनी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ