गाजियाबाद डबल मर्डर: घायल बच्ची ने खोला राज, बोली- लाल क्वार्टर वाली आंटी और टेलर अंकल ने मम्मी को मारा
2/07/2021 10:47:00 am
सर्वोदय अस्पताल में भर्ती घायल बच्ची ने वारदात का राज खोल दिया। मौके पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि लाल क्वार्टर में रहने वाले मोटे अंकल घर में आते थे। उनकी पत्नी ने मम्मी और मैम को मारा है।
0 टिप्पणियाँ