भारत से वैक्सीन पाकर भावुक हुए रुजवेल्ट, डोमिनिका के पीएम ने खुद उतारे टीके
2/11/2021 05:47:00 am
भारत अब तक 15 से ज्यादा देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप भेज चुका है। पहले कई पड़ोसी देशों को भारत निर्मित टीके दिए जा चुके हैं। अब मैत्री पहल के तहत ‘मेड इन इंडिया’ टीके बारबाडोस और डोमिनिका भी पहुंच गए हैं।
0 टिप्पणियाँ