Chamoli Glacier Burst: मलबे के ढेर में खो गईं खुशियां, अपनों की खोज में बचाव दल की ओर आस लगाए देखते रहे लोग
2/09/2021 07:47:00 am
उत्तराखंड की ऋषि गंगा में आई बाढ़ के बाद अमर उजाला की टीम प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति जानने सोमवार सुबह मौके पर पहुंची तो हर जगह का नजारा चौंका देने वाला था। रैणी से लेकर तपोवन नदी में जिधर देखो उधर बस मलबा और गाद ही दिखी।
0 टिप्पणियाँ