फैसले की घड़ी: असम की इन 47 सीटों पर मतदान आज, दिग्गजों से लेकर समीकरण तक जानें सबकुछ
3/27/2021 05:48:00 am
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज (27 मार्च) मतदान होगा। इसके तहत 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे वाले इलाकों में आती हैं।
0 टिप्पणियाँ