राहत: स्वेज नहर में छह दिन से फंसे कंटेनर जहाज को निकाला, सभी सुरक्षित
3/29/2021 11:48:00 am
दुनिया के सबसे व्यस्त कारोबारी मार्ग मिस्र की स्वेज नहर में 23 मार्च को चीन से माल लेकर आ रहे एक विशाल मालवाहक जहाज एवर गिवेन के फंस जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, अब इस जहाज को एक हफ्ते बाद सोमवार को फिर से चालू कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ