पंजाब : पांच नगाड़ों की गूंज के साथ होला मोहल्ला शुरू, एक बनावटी युद्ध के बाद शुरू हुई थी परंपरा
3/24/2021 11:47:00 am
पंजाब के खास पर्वों में शामिल होला मोहल्ला का बुधवार को पांच नगाड़े बजाकर आगाज किया गया। किला आनंदगढ़ साहिब में पांच पुरातनी नगाड़े बजाए गए। यह पर्व 24, 25 और 26 मार्च को श्री कीरतपुर साहिब में मनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ