अजब: पीएम मोदी की रैली में बिना मास्क आया शख्स, बोला- धूप में बैठो, भाग जाएगा कोरोना
4/18/2021 08:47:00 am
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई रैली में व्यक्ति बिना मास्क के पहुंचा, जब उससे मास्क को लेकर पूछा गया, तो उसने कोरोना यह इलाज बताया। शख्स का कहना है कि धूप में बैठो, तो कोरोना भाग जाएगा।
0 टिप्पणियाँ