छत्तीसगढ़: कोरोना की लड़ाई में प्रेस क्लब ने अस्पताल में बदला अपना परिसर
4/14/2021 05:47:00 am
देशभर में कोरोन की दूसरी लहर लोगों की जानें जा रही हैं। अस्पातालों में लंबी भीड़ और मरीजों की जान इलाज के अभाव में जा रही है। खबर छत्तीसगढ़ से जहां राजनांदगांव प्रेस क्लब को अस्पताल में परिवर्तित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ