अवसान: आकाशदीप से सम्मानित बांग्ला कवि शंख घोष नहीं रहे, अमर उजाला ने निरस्त किया समारोह
4/22/2021 08:47:00 am
सुविख्यात बांग्ला कवि, आलोचक, शिक्षाविद् और पद्मभूषण शंख घोष का बुधवार (21 अप्रैल) को देहावसान हो गया। 89 वर्ष के घोष कुछ समय से अस्वस्थ थे। 14 अप्रैल को वह जीवनघाती कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उनकी सेहत लगातार गिर रही थी।
0 टिप्पणियाँ