#LadengeCoronaSe: कोरोना से जंग में रूस ने भी कसी कमर, भारत भेजे तमाम 'अस्त्र'
4/29/2021 09:47:00 am
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आ चुके हैं। भारत में रूस के राजदूत निकोल कुदाशेव ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रूसी फेडरेशन ने भारत को मानवीय सहायता भेजने का फैसला लिया है।
0 टिप्पणियाँ