परेशानी: 2-डीजी दवा उपलब्ध नहीं, लेकिन मरीजों से लाने को कह रहे अस्पताल
5/23/2021 06:47:00 am
दिल्ली हार्ट एवं लंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती 68 वर्षीय मरीज रीता (बदला हुआ नाम) कोरोना के चलते गंभीर हालत में हैं। यहां डॉक्टरों ने उनके बेटे से कहा है कि मरीज को तत्काल डीआरडीओ की 2-डीजी दवा देनी है।
0 टिप्पणियाँ