कार्यवाही - आगरा में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही



आगरा - जोंस मिल कंपाउंड बम विस्फोट कांड के मुख्य  आरोपी रज्जो जैन पर की बड़ी कार्यवाही,

जिलाधिकारी  के आदेश के बाद रज्जो जैन की निर्माणधीन बिल्डिंग फतेहाबाद रोड पर राजकमल अपार्टमेंट  पर एस पी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद  के साथ प्रशासनिक अधिकारी फ़ोर्स के साथ पहुचे ,



एनाउंसमेंट के बाद संपत्ति जब्त कर ली गयी

एस पी सिटी ने बताया की रज्जो जैन की अन्य संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है

6.80 करोड़ की संपत्ति जब्त करने को जिलाधिकारी ने दिए है आदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ