रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट
रायसेन - वन विभाग के अधिकारियों ने कब्जेदार के खेत से अवैध तरीके से बोरबेल मशीन को पकड़ा।
वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है बोरबेल कराने बाले युबक ने।
वन भूमि पर देर रात बोर करते पकड़ा अधिकारियों की टीम ने।
बोरिंग मशीन को जप्त कर तितली पार्क में खड़ा किया गया है।
कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है अधिकारी।
एक दूसरे पर मशीन पकड़कर कार्यबाही करने की बात कर रहे है अधिकारी।
किसी रसूखदार व्यक्ति की बताई जा रही है बोरिंग मशीन।
0 टिप्पणियाँ