यूपी: जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों की शपथ 12 को

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों व जिला पंचायत सदस्यों की शपथ व जिला पंचायत की पहली बैठक 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ कराने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। 

प्रदेश सरकार को जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्षों के निर्वाचन परिणाम 3 जुलाई को प्राप्त हो गए थे। इसके बाद शासन ने जिला पंचायत अध्यक्षों व नव निर्वाचित सदस्यों की शपथ 12 जुलाई को 11 बजे कराने का फैसला किया है। निर्देश के मुताबिक नवगठित जिला पंचायतों की पहली बैठक भी इसी दिन अपराह्न में आयोजित की जाएगी। इसमें जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार किया जा सकता है। पहली बैठक से ही जिला पंचायतों का कार्यकाल प्रारंभ माना जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ