पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी



लखनऊ: मानसूनी हवाओं के चलने से 16 जुलाई से 20 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश मे कहीं हल्की कहीं मध्यम बारिश के साथ साथ तेज हवा व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी में आंशिक बादल छाएंगे. वहीं प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ जिलों सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ