वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (15 जुलाई) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशी को करीब 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी में करीब 744.02 करोड़ की पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण समेत 838.91 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
वहीं, इसी के साथ भारत-जापान की मैत्री के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण होगा. इस दौरान जापान के प्रतिनिधि के वहां मौजूद रहने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.
इसके साथ ही पीएम मोदी केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (सिपेट) के स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (CSTC) का शिलान्यास भी करेंगे, जिसकी लागत 40.10 करोड़ रूपये है. वहीं, सीएसटीसी के बनने से पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
0 टिप्पणियाँ