रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बाल्मीकि समाज ने हवन पूजन, लड्डू वितरण के साथ 70 कबूतरों को आजाद किया।



लखनऊ: भारत सरकार के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद माननीय राजनाथ सिंह जी के 70वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बाल्मीकि समाज की ओर से हवन पूजन, लड्डू वितरण के साथ 70 कबूतरों को आजाद किया गया। आयोजक उत्तर प्रदेष अनुसूचितजाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य रामसिंह बाल्मीकि एवं भाजपा लखनऊ महानगर के पूर्व मीडिया प्रभारी ने अवधेश गुप्ता छोटू ने 70 कबूतरों को आजाद करके रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की लम्बी आयु होने की कामना की। कार्यक्रम आयोजक राम सिंह बाल्मीकि ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। लखनऊ में विकास कार्यों को अधिक गति दी है। उनकी सांसद विकास निधि से अनकों का कार्य लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कराये जा रहें है समय-2 पर वे कार्यकर्ताओं से आकर मिलते रहते है और उनसे सीधा सम्पर्क हम सबका बना हुआ है।

इस अवसर पर अमित पुरी, रामसिंह बाल्मीकि, मनीश गुप्ता, अवधेश गुप्ता ‘छोटू‘ मो0 रिजवान, संतोश बाल्मीकि,रामशंकर गुप्ता,नीलम तिवारी, अजय महर्षि ‘रिंकू' दुर्गेश प्रधान, राजेन्द्र बाल्मीकि, अषोक बाल्मीकि, जगदीष ‘अटल‘, रामकुमार ‘बागी‘, तेजा बाल्मीकि, योगेन्द्र चैधरी, अखिलेष बाल्मीकि आदि कार्यकर्ताओं ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को 70 वें जन्म दिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ