सुलतानपुर: जिला पंचायत व ब्लाक की सरकार पीएम मोदी के मूलमंत्र सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास को जमीनी स्तर पर चरितार्थ करे।गरीबों का चतुर्दिक विकास भाजपा सरकारों की प्राथमिकताओं में हैं। गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य एवं ब्लाक प्रमुखों के सम्मान व अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
शहर के पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित सम्मान /अभिनन्दन समारोह में उन्होंने कहा सुलतानपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत मिशन-2022 में एक बार फिर इतिहास बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आह्वान किया कि अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टालरेंस की नीति का पालन करे।सरकार की योजनाएं विना भेदभाव के निःशुल्क पात्र व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए।उन्होंने संबोधन में कहां हम अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ना चाहते है। उन्होंने दूबेपुर से ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी शहनूर फातिमा के पति मो.असगर खां की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा दो दिन पहले नाम तय होने के बावजूद 45 वोट पाना बड़ी बात है।
प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुखों का आह्वान किया कि वह भाजपा की नीति- रीति को जन-जन के बीच पहुँचाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा यदि भाजपा की सरकार न होती तब जम्मू- कश्मीर से धारा - 370 हटाना, प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण, सीएए कानून, तीन तलाक़ कानून आदि बनाना क्या कभी संभव होता। श्री गिरि ने सरकार की तमाम योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने नवनिर्वाचित सभी जन प्रतिनिधि को बधाई देते हुए स्वागत भाषण दिया एवं आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा अंतिम व्यक्ति को विकसित करने का जो लक्ष्य भाजपा का है जिला पंचायत व ब्लाक की सरकारें उसको साकार करने में महती भूमिका निभाएं।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया किमुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।वहीं बल्दीराय प्रमुख शिवकुमार सिंह, कुड़वार ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह, अखण्डनगर करिश्मा गौतम, मोतिगरपुर चन्द्रप्रताप सिंह, कूरेभार रीना सिंह,पीपी कमैचा सुषमा जायसवाल, भदैयां राजेन्द्र वर्मा, दोस्तपुर सुरेन्द्र पाल, कादीपुर दिलीप कुमार, करौंदीकला विनोद गौतम, जयसिंहपुर राहुल शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह, विधायक राजेश गौतम,पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी ,जगजीत सिंह छंगू एवं ॠषिकेष ओझा, जिला घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द द्विवेदी, प्रीति प्रकाश , भाजपा नेत्री बबिता तिवारी, आशीष सिंह रानू,अजय सिंह, प्रात्येश सिंह बंटी , इन्द्रदेव मिश्रा,रेनू सिंह श्रवण मिश्रा,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, सर्वेश मिश्रा, एलके दूबे, गांधी सिंह, अरूण सिंह, दिनेश चौरसिया,कृष्ण कुमार सिंह सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ