बसपा नेता करुणाकर पांडेय ने कहा कि समाज के सभी वर्गों सहित ब्राह्मण समाज के ऊपर इस सरकार में अत्याचार हो रहा है। बसपा ही ब्राह्मणों की हितैषी है, इसका सत्यापन अखिलेश सरकार और योगी सरकार के कार्यकाल के अध्ययन से किया जा सकता है। तभी पता चलेगा कि ब्राह्मणों को किस सरकार में कितना सम्मान मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या आध्यात्मिक नगरी के साथ-साथ ऊर्जा की भूमि है। बहनजी न्याय, इंसाफ और भाईचारा में विश्वास रखती हैं, इसलिए सम्मेलन की शुरुआत अयोध्या से किया जा रहा है। आज ब्राह्मण को टारगेट करके हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, ब्राह्मण युवकों का फर्जी तरीके से एनकाउंटर किया जा रहा है।
राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा संसद से लेकर सड़क तक और न्यायालय तक अन्यायी, जातिवादी सरकार के मुखिया के खिलाफ आंदोलन लगातार कर रहे हैं। आगामी चुनाव में ब्राह्मणों को सत्ता में भागीदारी दिलाना है। इसी मकसद से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस मौके पर सुधाकर दुबे, पूर्व प्रधान बलराम दुबे, विश्वनाथ तिवारी, राहुल पांडेय, संजय पांडेय, अनमोल पांडेय, नंददेव पांडेय, संतोष तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ