उत्तर प्रदेश / देवरिया: जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में तालाब में नाव पलटने से 3 किशोरियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ये हादसा हुआ.
भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव के रामईश्वर निषाद के यहां मुंडन संस्कार था. जिसमें उनके रिश्तेदार आये हुए थे. राम ईश्वर के मुताबित मुंडन संस्कार होने के बाद शाम को उनके यहां आई 5 किशोरियां और 1 युवक गांव के बाहर तालाब में नाव से सैर करने गए थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 3 किशोरियों की डूबकर मौत हो गई. वहीं, एक किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.
0 टिप्पणियाँ