सड़कें हुई खस्ताहाल,राहगीर बेहाल...





रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

जौनपुर: यू तो कहने को केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सड़क के मामले में हर जगह अपनी पीठ थपथपाती दिखती है। परन्तु मछलीशहर क्षेत्र के अरूआवा - दताव मार्ग पर नहर में तब्दील सड़के केंद्र व राज्य सरकार को मानो मुंह चिढ़ा रही हो। यह मार्ग जमालापुर -  बाबतपुर होते हुए प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जोड़ती है।

परन्तु इस सड़क की इस दयनीय दशा से राहगीर बेबस है।इस सड़क पर यात्रा कर रहे दताव गाव निवासी कैलाश मिश्र ने बताया कि इस सड़क की दूरी 8 किलोमीटर है।जहा सड़क कम और गड्ढे ज्यादा मिलेगे। जिससे आए दिन राहगीर गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते है।इस सड़क की सुध लेने वाले जिम्मेदार शासन - प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोडे हुए है।



कमोबेश यही हाल आस पास के कई सड़को का है जो बारिश के मौसम में सड़क से नहर बन चुकी है। परन्तु इस जनहित के मुद्दे पर जनसेवकों की कृपा कब बरसेगी यह तो योगी और उनके नुमाइंदे ही जाने। फिलहाल सड़को की ऐसी दुर्दशा से राहगीर शायद यही गीत गुनगुना रहे होगे कि "किसे सुनाए,कौन सुनेगा, इसीलिए चुप रहते है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu