जौनपुर: युवक की मौत में 8 लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा


रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

  • बरसठी पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार।

बरसठी,(जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गाव में शुक्रवार को दो पक्षो के बीच पुरानी रंजिश और मोबाईल को लेकर लाठी डंडे और ईट पत्थर से हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।बरसठी पुलिस आठ लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया और चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मारपीट में दोनो पक्षों के पांच लोगों को गंभीर चोट लगी है सभी का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। गाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है। 

लल्लन सोनकर और जोगेन्द्र उर्फ लल्लर के बीच पुरानी रंजिश और मोबाइल को लेकर शुक्रवार को राजेन्द और सुबास के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट देखकर दोनो पक्षों के पुरूष और महिलाओं के बीच लाठी डंडे ईट पत्थर से मारपीट होने लगी। दोनो पक्षो के दर्जनों लोगों को चोट लग गई। एक पक्ष के अभिषेक उर्फ दिनेश, विनोद, पुष्पराज, लल्लन लहूलुहान स्थिति में उपचार के लिए मड़ियाहूं स्वास्थ्य केंद्र ले गए जाच उपचार के दौरान अभिषेक उर्फ दिनेश की मौत हो गई।दूसरे पक्ष के साहुल और राजेंद्र को चोट लगी।

मड़ियाहूं सीएचसी में अभिषेक की मौत के बाद बरसठी पुलिस मौके ओर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। मृतक के भाई विशाल की तहरीर पर पुलिस जोगेंद्र, राहुल बाउल राजू गौतम राजेन्द्र करिया और बसंता के खिलाफ़ धारा 147, 148, 323, 304 का मुकदमा दर्ज किया है।

पल्टूपुर गाव में हत्या के मामले में बरसठी पुलिस शुक्रवार की रात को मुखबिर की सूचना पर चार लोग जोगेन्द्र राहुल बाउल और राजू को गिरफ्तार कर लिया।बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने बताया कि चारो आरोपित को मुखबिर की सूचना पर पल्टूपुर गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। और इनके पास से मारपीट में प्रयुक्त लाठी बरामद कर लिया। शेष को भी जल्द पकड़ लिया गया जाएगा।गिरफ्तारी टीम में बरसठी प्रभारी निरीक्षक से श्याम दास वर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय सतीश कसौधन बलवंत विजय कुमार ओमप्रकाश शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ