रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
खेतासराय(जौनपुर)30 जुलाई: स्थानीय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर बाजार के पास स्तिथ एक युवक ने अपने दो मंजिले रूम में गुरुवार की रात्रि फाँसी लगाकर जान दे दी।सुबह जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया।आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद सामने आ रहा है।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मामले की छानबीन में जुट गई।
जनकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सन्तोष कुमार बिन्द 28 वर्ष पुत्र बंसू बिन्द गुरुवार को भोजन के पश्चात अपने कमरे में चला गया।सुबह जल्दी सोकर नही उठा तो मृतक की माँ जगाने रूम में गई तो बेटे को फांसी पर लटका देखकर पैर से जमीन खिसक गई।सूचना जंगल की तरह फैल गई।भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।पत्नी नीरा बिन्द सहायक अध्यापिका है।
गांव के सूत्रों के अनुसार सन्तोष का पत्नी से रिश्ते अच्छे नही थे।कई दिनों से पत्नी से तक़रार थी।पुलिस को सन्तोष के जेब से एक नोट्स भी मिली, जिसमें उसने अपनी मौत को अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया।एसएचओ राजेश कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता बंसू ने लिखित तहरीर दी है।पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
0 टिप्पणियाँ