रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
झाँसेपुर गांव के पास मिला शव, घण्टो बाद हुई शिनाख्त।गौराबादशाहपुर (जौनपुर) 30 जुलाई। शुक्रवार को सुबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झाँसेपुर गांव के पास नहर में एक युवती का शव मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। शव को पुलिस कब्जे में लेकर शिनाख्त करने लगी। घण्टो प्रयास के बाद शव का शिनाख्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झाँसेपुर गांव के पास शुक्रवार को तड़के सुबह एक 25 वर्षीय युवती का शव नहर में दिखाई दिया। युवती के शव को देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस व गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। घण्टो प्रयास के बाद शव की शिनाख्त सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव के मधु मिश्रा पुत्री गिरिजा नंद मिश्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल ने बताया कि युवती के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन से वह बीमार चल रही थी। जिसके वजह वह तनाव में थी। सम्भवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ