जौनपुर: बरसठी विकासखंड में नवनिर्वाचित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य को सांसद द्वारा किया गया सम्मानित



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरसठी (जौनपुर ): बरसठी विकासखंड पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों और सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ब्लॉक व प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला थे। जिसकी अध्यक्षता निगोह  मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा ने किया और सभी भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

भाजपा के द्वारा जो जनता का विकास हुआ है वह किसी सरकार में नहीं हुआ यह माननीय मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी के द्वारा जो जनता का विकास और सम्मान हो रहा है वह किसी सरकार में नहीं हुआ है। सरकार का यह कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य है। 

इस अवसर पर  बीडीओ राजन राय, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव, ब्रह्देव तिवारी, कमलेश सिंह, इंद्रेश तिवारी, धीरेंद्र शुक्ला, संजय कुमार मंडल, महामंत्री रमेश मौर्या, मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह ,केपी मिश्र, हरिश्चंद्र मौर्य, मुकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ