लखनऊ/29 जुलाई 2021
यूपी की राजधानी लखनऊ का रॉयल कैफ़े किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है. यहाँ की बास्केट चाट तो इतनी प्रसिद्धि पा चुकी है कि राजधानी आने वाले सेलिब्रिटीज में से अधिकतर रॉयल कैफ़े की बास्केट चाट का स्वाद लेने से अपने आप को रोक नहीं पाते है पर क्या आपको मालूम है कि लखनऊ के रॉयल कैफ़े में बास्केट चाट समेत चाट के खाने पीने के अन्य आइटम कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करके और सार्वजनिक सड़क पर अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण करके बेचे जा रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा कह रही हैं लखनऊ के हजरतगंज थाने और लखनऊ नगर निगम की रिपोर्टें. जी हाँ, लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित रॉयल कैफ़े पर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने और सार्वजनिक सड़क पर अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण करके कारोबार करने के आरोप सरकारी अमलों के कागजातों में सिद्ध पाए गए है. आश्चर्य की बात है कि ऐसा तब हो रहा है जबकि रॉयल कैफ़े के मालिकों में से एक मुरलीधर आहूजा प्रायः सामाजिक जनजागरूकता के कार्यक्रमों में शिरकत करते नज़र आते है.
दरअसल लखनऊ के राजाजीपुरम की निवासी समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने हजरतगंज में चल रहे रॉयल कैफ़े की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस महकमे और नगर निगम लखनऊ ने अपनी जांचों में उर्वशी की शिकायतों को सही पाया था. नगर निगम ने रॉयल कैफ़े के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण विभाग की टीम भेजकर मौके से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटवा दिया था और पुलिस महकमे ने मौके पर जाकर रॉयल कैफ़े के मालिकों को शासन द्वारा विहित प्रावधानों के अनुरूप कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करने अन्यथा रॉयल कैफ़े के मालिकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की कड़ी चेतावनी दी थी.
उर्वशी ने बताया कि उनको हेल्पलाइन 8081898081 पर बताया गया है कि मुरलीधर आहूजा के इस रॉयल कैफ़े ने एक बार फिर कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन और अवैध कब्ज़ा,अतिक्रमण करके कारोबार करना शुरू कर दिया है इसीलिये उन्होंने एक बार फिर कार्यवाही के लिए पुलिस महकमे और नगर निगम लखनऊ में शिकायतें भेजी हैं. ऐसे में बड़ा सबाल यह खडा हो रहा है कि खाने के शौक़ीन रॉयल कैफ़े जाने वाले ग्राहक कहीं अपनी जान जोखिम में तो नहीं डाल रहे हैं?
0 टिप्पणियाँ