यूपी: राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने की किसान बिल विरोधी नेताओं की कड़ी आलोचना, अराजक प्रदर्शन का करेंगे पुरजोर विरोध



लखनऊ 27 जुलाई, 2021 राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसान नेताओं की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि आज पूरे देश का किसान नये कृषि बिलों का स्वागत करते हुए बिल के साथ है तो वहीं कुछ तथाकथित किसान नेता कुछ राजनैतिक दलों से साँठ-गाँठ कर इन बिलों का विरोध कर रहे है जबकि इनका उद्देश्य किसान हित न होकर अपनी-अपनी राजनैतिक जमीन बनाना है जिसको पूरे देश का किसान समझ गया है यही कारण है कि देश का असली किसान इन कथित किसान नेताओं का साथ नही दे रहा है जिससे यह बौखलाकर बिचौलियों के साथ साँठ-गाँठ करके आन्दोलन कर रहे है जबकि हम सब के नेता स्व0 महेन्द्र सिंह टिकैत ने सबसे पहले इन्ही मांगों को लेकर आन्दोलन किया था कि किसानों को बिचौलियों से मुक्त किया जाये तथा देश के किसानों को अपनी फसल अपने दामों में कही भी बेचने की अनुमति दी जाये इसके साथ ही खेती में भी हर तरह कि सहूलियतें दी जाये। आज जब मोदी सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुये नये कृषि बिल लागू किये है तो कुछ कथित किसान नेता इन बिलों का विरोध करने लगे है तथा बिचौलियों के समर्थन के कारण इनका हौसला इतना बढ़ गया है कि बात-बात पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों का बक्कल (बिल्ला) नोचने की बात करते है जिसका राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन कड़ा विरोध करती है जिससे पुलिस बल का भी मनोबल गिरता है तथा कल जिस प्रकार से लखनऊ में प्रेस-कांफ्रेस करके उत्तर प्रदेश की जनता एवं प्रशासन को धमकाने का काम किया है इसके विरोध में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इनके हिंसक और अराजक आन्दोलन को लखनऊ में किसी भी कीमत पर नही होने देगी और न ही राजधानी के मार्गो को बन्धक बनाने देगी। अगर ये अराजकता फैलाने का प्रयास करेगे तो राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन राजधानी में ऐसे अराजक प्रदर्शन का पुरजोर विरोध करेगी और इनके मंसूबों को सफल नही होने देगी। लखनऊ एवं आस-पास के जिलों के किसान भाईयों को एकत्र कर इनको मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा, जिससे दिल्ली जैसी अराजकता लखनऊ में न होने पाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu