जनपद उन्नाव में फिर एक मासूम हुई हैवानियत की शिकार
उन्नाव: कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के बालाजी मंदिर के अंतर्गत एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ एक मिठाई व्यवसायी ने कई बार किया दुष्कर्म। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाजी मंदिर वाली गली निवासिनी प्रीति पुत्री रामकिशोर (काल्पनिक नाम )को पड़ोस में मिठाई की दुकान चलाने वाले नारायण निषाद ने मिठाई खिलाने का लालच देकर 6 वर्षीय बच्ची के साथ कई दिनों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता आ रहा है ।बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़ित के मकान मालिक ने मिठाई व्यापारी को बच्ची के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ।जिसके बाद पीड़ित ने बेटी से जब पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि मिठाई व्यापारी मिठाई खिलाने का लालच देकर कई बार उसके साथ गंदी हरकतें की थी । लेकिन मिठाई वाले ने बच्ची को डरा धमका दिया था जिसकी वजह से बच्ची ने घर में नहीं बताया ।मामले में पीड़ित ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । गंगा घाट पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई हेतु बच्ची को थाने लेकर आ गयी है।अभी तक न तो पीड़ित बच्ची का मेडिकल हुवा है और न ही एफआईआर।
0 टिप्पणियाँ