यूपी 112 को मिले 23 नए सब कमांडर



अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने दिए प्रशस्ति पत्र

यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112 को आज 23 नए आरक्षी सब कमांडर के रूप में मिल गए है, पुलिस लाइन में इन आरक्षियों को 18 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के उपरांत डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ नोडल अधिकारी 112 द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।


पुलिस लाइन में  यूपी 112 आपातकालीन सेवा में नियुक्त किए गए 23 आरक्षियों को 18 दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी की देखरेख में प्रशिक्षक कैलाश चंद, अनु सिंहा, राहुल कुमार,  गौरव कुमार व दीपक कुमार द्वास सयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया। 18 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन में दिनॉक 28.07.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ नोडल अधिकारी डा प्रवीन रंजन ने प्रशिक्षित सब कमांडरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यूपी 112 द्वारा कहा गया कि यूपी पुलिस की 112 सेवा एक ऐसी आपातकालीन सेवा है जो पीड़ित की एक कॉल पर तत्काल पहुॅचकर मदद पहुंचाती है। शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओ सब कमाण्डरों को भी पीआरवी पर नियुक्त किया गया है जो महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहती है। कार्यक्रम में निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी प्रभारी यूपी 112 , एमडीएसएल के टेक्नीशियन कैलाश चंद, टी ओ टी गौरव शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu