यूपी में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी



लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले 2,3  दिनों तक कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश जारी रहेगी. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिक ने तराई वाले क्षेत्रों में अधिक बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी है. वहीं, लगातार बारिश होने से प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल रही है. 

इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, गौतम बुध नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, महाराजगंज, मिर्जापुर, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सोनभद्र,, श्रावस्ती, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, औरैया , कानपुर देहात, जौनपुर, बांदा, कानपुर नगर, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, वाराणसी व उसके आसपास के बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ