लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. तराई इलाकों में जोरदार बारिश होने के कारण खेतों मे पानी भर गया है. कहीं-कहीं बाढ़ जैसे भी हालात उत्पन्न हो गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश मे 27 जुलाई तक झमाझम बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी. तेज बारिश होने के कारण गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच सहित कई अन्य जिलों में धान के खेतों में पानी भर गया है. वहीं, नहर कट जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
इन जिलों में जारी की चेतावनी
वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, महोबा, हमीरपुर, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की चेतावनी जारी की है
0 टिप्पणियाँ