अलर्ट: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना




लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश व आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. जुलाई माह में मानसून अभी तक अपना रंग नहीं दिखा सका है. वहीं, बादलों की आवाजाही जारी है. मानसून की झमाझम बारिश का अभी लोगों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है.

शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, कन्नौज, रायबरेली, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बलिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं.

जुलाई के मौसम में बारिश कम होने के कारण किसानों की चिंता होना स्वाभाविक है. इस मौसम में किसान धान की फसल की रोपाई करते हैं. ज्यादातर किसान बारिश के पानी पर ही निर्भर हैं. जहां पर सिंचाई के साधन मौजूद हैं. वहां किसान इस बार डीजल की बढ़ती महंगाई के चलते अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से धान की फसल लगाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ