शिक्षक की हत्या पर मिल्कीपुर के शिक्षकों ने जताया गहरा दुख


  • घटना के पर्दाफाश के लिए 2 दिन का पुलिस को दिया समय 
  • धरना प्रदर्शन किए जाने का दिया अल्टीमेटम

मिल्कीपुर संवाददाता
अयोध्या/मिल्कीपुर:  शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय कुचेरा में तैनात शिक्षक पवन कुमार मौर्य का शव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर माइनर के पास नहर से बरामद होने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर भड़क गया है। लापता शिक्षक की नहर से बरामद होने के बाद शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा है। मिल्कीपुर के शिक्षकों ने विद्यालय से वैक्सीन लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा के लिए निकले शिक्षक के लापता हो जाने के बाद उनके साथ किसी भी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। बीते मंगलवार को अपने घर तक नहीं पहुंच पाए थे। उनके लापता हो जाने के बाद उनकी खोजबीन में जुट गए थे। इधर वाक्य उनकी बाइक बीते बुधवार को सुबह कैंट थाना क्षेत्र स्थित अहिरन पुरवा के पास नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता शिक्षक की तलाश तेज कर दी। उधर लापता शिक्षक का शव नहर से बरामद होने के बाद शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है ब्लॉक इकाई अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने शिक्षक के साथ हुई हैवानियत भरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अभी शिक्षक की हत्या का खुलासा नहीं कर सकी है उन्होंने बताया कि यदि आगामी रविवार तक पुलिस शिक्षक की हत्या की घटना का पर्दाफाश नहीं कर देती तो मिल्कीपुर के शिक्षक आगामी सोमवार को विवश होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक नेता ने पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि घटना का पर्दाफाश नहीं हो जाता तो शिक्षकों के आंदोलन की सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ