सोहावल अयोध्या: आगामी 29 अगस्त को अयोध्या दौरे पर आ रहे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल ट्रेन को जानवरों आदि से बचाने के लिये बड़ागाँव रेलवे स्टेशन से सोहावल तक पटरीयों को किनारे पुलिस मित्र सहयोगियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनवाने के निर्देश एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर बहादुर सिंह को दिये हैं। कल बुधवार की देर शाम बड़ागाँव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुँचे सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के साथ पहुँचे एसपीआरए ने मौक़े पर मौजूद थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर बहादुर सिंह को निर्देश दिया कि आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन आने व जाने के समय किसी भी तरह का व्यवधान न पड़ने पाये इसलिये स्टेशनों के दोनों तरफ़ पड़ने वाले व्यस्त मार्गों पर रुट डायवर्जन के जरिये आम जनता के वाहनों को निकाला जाये जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने मौक़े पर मौजूद मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान नदीम मलिक से आग्रह किया कि ट्रेन निकलने के समय गाँव की क्रासिंग से लेकर रेलवे स्टेशन तक अपने युवा साथियों के साथ वे ख़ुद मौजूद रहें जिससे पटरी पर अचानक आ जाने वाले जानवरों को रोका जा सके। इस पर प्रधान नदीम मलिक ने अपनी सहमति देते हुये मौक़े पर डटे रहने का आश्वाशन दिया। ज्ञात्वय हो कि अयोध्या के दौरे पर पहली बार आ रहे राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन को रास्ते में किसी भी तरह का गति अवरोधक का सामना ना करना पड़े ऐसे निर्देश भारत सरकार व प्रदेश सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो उठा है तथा इस संबंध में कई चक्र मीटिंग व दिशा निर्देश जारी होने से अधिकारी व ककर्मचारीगण लगातार व्यस्त नज़र आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ