अयोध्या: महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार हुआ।


बारुन-अयोध्या।पेंसिल एडुकेशन ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस पन्द्रह अगस्त 2021 के अवसर पर 75  वर्ष पूर्ण होने महिला शक्तिकरण - कैरियर के अवसर  विषय पर सेमिनार का आयोजन  विद्या इंटरनेशनल एकेडमी देवरिया बारुन बाजार अयोध्या में आयोजन किया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय करमडांडा अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या निवेदिता उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि शिवानी सिंह फैशन डिजाइनर और कैरियर काउंसेलर  पश्चिम बंगाल ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नलॉजी) रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ दिनेश कुमार राव  डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विभाग ने किया। कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका में पेंसिल एडुकेशन ट्रस्ट से ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र रहे। इस अवसर पर पेंसिल एजुकेशन ट्रस्ट संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ वसीम खान , वैतनिक सचिव शिवम मिश्रा , अयोध्या जिला प्रभारी सुनील दुबे , ऑफिस असिस्टेंट शुभम मिश्रा , वालेंटियर  शिवम शुक्ला, प्रशांत , अभिषेक , विनय , समाज सेवी जगराम यादव , सेजल , साक्षी , सिखा , संध्या , ऊषा समेत लगभग 50 अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ