अयोध्या: चुनावी रंजिश के चलते उखाड़ा सालों पुराना हैंड पंप



मिल्कीपुर अयोध्या: विकासखंड मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम मवई कला स्थित राजमणि तिवारी पुत्र श्री कृष्ण देव तिवारी के घर के सामने वर्ष 1991 में विधायक निधि द्वारा इंडिया मारका टू हैंड पंप लगाया गया था जो आज भी सुचारू रूप से चल रहा था। गांव के सैकड़ों लोगों तथा राहगीरों की जलापूर्ति हो रही थी।  परंतु चुनावी रंजिश के कारण वर्तमान प्रधान ने हैंड पाइप जबरन उखाड़ लिया जिससे ग्रामीणों को, राहगीरों को पानी के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

वर्तमान प्रधान का कहना है इस नल को हम वहां लगवा दूंगा जिस पर घर से हमको वोट मिला है चुनाव में जिसने हमको वोट नहीं दिया है अपने कार्यकाल में उसके क्षेत्र में मैं कोई विकास कार्य नहीं होने दूंगा  उक्त घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को देकर उक्त स्थान पर पुनः हैंड पाइप की मांग करते हुए ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है उक्त प्रकरण में अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग इसके लिए जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ