गाजियाबाद: व्यापारी से स्प्रे मारकर की लाखों की लूट

चंदन (सेलमैन)



गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कटोरी मिल के पास बीती रात बीड़ी सिगरेट के व्यापारी से हथियारों के बल पर बाईक सवार बदमाशों ने की लाखों की लूट कर हुऐ फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम बहादुर व सेलमैन चंदन देर रात कटोरी मिल स्थित अपनी बीड़ी सिगरेट की दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी ऐक स्कूटी व बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी के के आगे गाड़ी लगा कर राम बहादुर की आंखों में चिली स्प्रे मार व सेलमैन चंदन तमंचे की बट मार कर घायल कर ढाई लाख रुपये कैश व लाखों का माल लेकर फरार हो गये इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस जांच में जुटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ