रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर).....राज्य सरकार के निर्देश पर आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आगाज किया गया।जिसके तहत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोहका में गांव की बुजुर्ग महिला से झंडारोहण करवाया गया।प्रधानाध्यापक अनिल दुबे ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं को समाज में अग्रिम पक्ती में लाने के उद्देश्य से आज से मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।इसी उद्देश्य से आज स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम सभा की बुजुर्ग महिला श्रीमती बैजन्ती देवी पत्नी केशवराम से झंडारोहण कराया गया।झंडारोहण करते हुए मिशन शक्ति की महिला बैजन्ती देवी ने सरकार की इस कार्यक्रम की सराहना की।इस अवसर पर मौजूद इंटर कालेज गोहका के प्रबन्धक मुकेश तिवारी ने देश के वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करने की बात कही।ग्राम प्रधान सूबेदार ने बच्चो को देश के विकास में योगदान देने की बात कही।इस अवसर पर भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी,उमेश मिश्र,जेपी मिश्र,भागवत तिवारी,प्रदीप यादव,धीरज दुबे,निर्मला यादव सहित अभिवावक भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ