नाग पंचमी के दिन दियावा महादेव परिसर मे निकला सर्प, बना कौतूहल



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर)....स्थानीय क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर परिसर मे नाग पंचमी पर्व पर सर्प निकलने से लोगो मे कौतूहल का विषय बना रहा।ज्ञात हो कि नाग पंचमी के दिन सुबह से है उक्त मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन - पूजन व लगातार रुद्राभिषेक का पाठ शुरू था।शाम होते - होते मंदिर परिसर में फन उठाए एक सर्प दिखा,जिसे देखते ही लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।नाग पंचमी का पर्व होने के चलते लोग सर्प को प्रणाम करते हुए लगभग एक घंटे तक कौतूहल बना रहा।बाद में लोगो ने सर्प को परिसर से बाहर निकाल दिया।लोगो मे त्योहार के दिन दर्शन देने की बात करते हुए देखे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ