बरसठी/जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव स्थित मोड़ के पास बरसठी पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दो चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। जबकि एक चोर फरार हो गया। पकड़े गए चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पल्टूपुर गांव के पास मोड़ पर मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम की टीम मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों को बुलाया जिसमें से तीन लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो लोगो को पकड़ लिया। जबकि एक भाग जाने मे सफल हो गया। पकड़े गए चोर के पास से दो चोरी की मोबाइल फोन और 11हजार रुपये नगद मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल, फोन और पैसा चोरी का था जो बांरीगाव में 14 अगस्त को सेंधमारी करके डॉक्टर मैन प्रताप के यहां से चोरी हुआ था। पकड़े गए चोर रामजी बटनहित थाना मछलीशहर, रामबाबू निवासी पाली थाना फूलपुर प्रयागराज को जेल भेज दिया जबकि बरसठी थाना के बबूरीगांव निवासी कलपु पुत्र पियारे भागने में सफल रहा। सभी लोगो के खिलाफ मीरगंज, मछलीशहर और बरसठी में कई मुक़दमें दर्ज है। पुलिस गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजय यादव, अजय गौंड कांस्टेबल बलवंत, चंचल शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ